NPS, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट और बीमा नियमों में आज से होंगे 5 प्रमुख बदलाव…जानें क्या क्या होगा बदलाव….

नई दिल्ली 30 दिसंबर 2022: 1 जनवरी, 2023 से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सब्सक्राइबर्स के लिए क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स से लेकर आंशिक निकासी के नियमों से लेकर अनिवार्य नो योर कस्टमर (KYC) दस्तावेजों तक, कई नियम बदलने जा रहे हैं.

नए साल की शुरुआत होने होने सिर्फ 2 देन शेष बचे हैं. नया साल आपके लिए कुछ जरूरी बदलाव लेकर आने वाला है. और ये बदलाव आपकी जेब से जुड़ा हुआ है. नया साल शुरू होने के साथ सिर्फ कैलेंडर का पहला पन्ना ही नहीं बदलेगा बल्कि रुपये-पैसों से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम भी बदल जाएंगे. 1 जनवरी 2023 से लागू होने वाले इन नए नियमों में एनपीएस (NPS), बीमा (Insurance) से लेकर KYC डॉक्युमेंट्स और क्रेडिट कार्ड रिवॉड्स प्वाइंट्स (Credit Card Reward Points) तक कई ऐसी कई चीजें शामिल हैं. जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है.

अगर आप 1 जनवरी 2023 को या उसके बाद कोई भी नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का प्लान बना रहे हैं. तो इसके लिए आपको KYC यानी नो योर कस्टमर (Know Your Customer) डॉक्युमेंट्स जमा करना अनिवार्य हो जाएगा. बता दें कि ये बदलाव इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के नए निर्देशों की वजह से हो रहा है.

IRDAI ने साफ करते हुए कहा कि बीमा कंपनियों को नए साल में कोई भी पॉलिसी बेचने से पहले कस्टमर से KYC दस्तावेज हासिल करने होंगे. ये नियम जीवन बीमा (Life Insurance), स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), मोटर वाहन बीमा (Motor Insurance) से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) तक किसी भी पॉलिसी की बिक्री पर लागू होगा.

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव किया है जो 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा.
1 जनवरी, 2023 से, एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क और रिवार्ड पॉइंट प्रोग्राम को संशोधित किया है.
एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय ऑनलाइन पोर्टल पर प्रति कैलेंडर माह में फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड पॉइंट्स की सीमा तय की जाएगी. बैंक ने कहा कि इनफिनिया के लिए 1,50,000 रिवार्ड प्वाइंट, डायनर्स ब्लैक के लिए 75,000 रिवॉर्ड प्वाइंट और अन्य सभी कार्ड के लिए 50,000 रिवार्ड प्वाइंट की सीमा तय की गई है.
तनिष्क वाउचर के लिए रिवार्ड पॉइंट्स को भुनाने के लिए इन्फिनिया कार्ड्स के लिए प्रति कैलेंडर माह 50,000 की सीमा तय की जाएगी.
इसके अलावा, किराना लेन-देन पर अर्जित रिवार्ड पॉइंट्स प्रति कैलेंडर माह कैप किए जाएंगे. a) यह Infinia, Diners Black, Regalia, Regalia Gold, Regalia First, Business Regalia, Business Regalia First, Diners Privilege, Diners Premium, Diners Clubmiles, और Tata Neu Infinity कार्ड के लिए 2,000 रिवार्ड पॉइंट होंगे.
बाकी कार्ड्स के लिए कैप 1,000 रिवार्ड पॉइंट्स पर होगी.

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान
यदि आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान करते हैं, तो आपको 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी 1 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करना होगा. तीसरे पक्ष के व्यापारियों के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान के लिए, कैलेंडर माह के दूसरे किराये के लेनदेन से कुल लेनदेन राशि का 1 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा.

बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी अनिवार्य
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अगले महीने से बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) विवरण जमा करना अनिवार्य कर दिया है. बीमाकर्ता अब पॉलिसी बेचने से पहले पॉलिसीधारकों से केवाईसी दस्तावेज प्राप्त करेगा. यह आवश्यकता जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, घर और यात्रा बीमा पॉलिसियों सहित सभी प्रकार की बीमा पॉलिसियों पर लागू होगी.

1 जनवरी, 2023 से एनपीएस आंशिक निकासी नियम में बदलाव
पेंशन कोष विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कहा है कि 1 जनवरी, 2023 से सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए स्व-घोषणा के माध्यम से एनपीएस से ऑनलाइन आंशिक निकासी की सुविधा अब उपलब्ध नहीं होगी. यह परिवर्तन केंद्र सरकार के ग्राहकों को प्रभावित करेगा.

NPS से नहीं होगी आंशिक निकासी
अगर आप अपने एनपीएस खाते से कुछ रकम निकालना चाहते हैं, तो आप एनपीएस खातों से ऑनलाइन आंशिक निकासी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि नए साल शुरू होने के साथ ही NPS खातों से आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 जनवरी 2023 या उससे बाद केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सरकारी संस्थानों के कर्मचारी सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर अपने एनपीएस खातों से ऑनलाइन आंशिक निकासी नहीं कर पाएंगे.

दरअसल पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सरकारी कर्मचारियों को यह सुविधा कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए दी थी, जिसे अब वापस लिया जा रहा है. PFRDA ने इस बारे में 23 दिसंबर 2022 को जारी सर्कुलर के जरिए साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2023 से सभी सरकारी या सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को एनपीएस खातों से आंशिक निकासी के लिए अपने नोडल ऑफिसों में आवेदन करना होगा. हालांकि गैर-सरकारी एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन के जरिए आंशिक निकासी की सुविधा अब भी जारी रहेगी, जिसमें आम नागरिक और प्राइवेट कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी शामिल रहेंगे.

रिवॉर्ड प्वाइंट्स में होगा बदलाव
एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) ने अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में भी 1 जनवरी 2023 से कई अहम बदलाव किए हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से अमेज़न (Amazon) पर एसबीआई कार्ड के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने पर 10 गुना (10X) की जगह 5 गुना (5X) रिवॉर्ड प्वाइंट्स ही मिलेंगे. हालांकि बुक माइशो (BookMyShow), क्लियर ट्रिप (Cleartrip), इज़ीडाइनर (EazyDiner), लेंसकार्ट (Lenskart) और नेटमेड्स (Netmeds) पर पहले की तरह 10 गुना रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे.

Related Articles

NW News