कृषि

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल,जाने तरीका

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल,जाने तरीका, किसानो का जीवन यापन सिर्फ कृषि से होता है,जिसमे वे लोग अलग-अलग प्रकार की फसले उगाकर कमाई करते है आइये आज हम आपको बताते है आलू की नयी किस्मो के बारे में जो कम कीमत में देती है अच्छी पैदावार और होता है बम्फर मुनाफा तो बने रहिये अंत तक-

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल,जाने तरीका

Read Also: नए अपडेट और कातिल लुक में Mahindra Bolero कर रही लांच होने की तैयारी,देखे

आलू को सब्जियों का किंग कहते है- (Potato is called the king of vegetables-)

आपको बता दें कि आलू में 80 से 82 प्रतिशत तक पानी और 14 प्रतिशत स्टार्च पाया जाता है। ये खाने में इतना टेस्टी होता है और हर किसी सब्जी में मिलाकर उसके टेस्ट को बढ़ा देता है।इसीलिए ही आलू को सब्ज़ियों का राजा कहा जाता है।

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल,जाने तरीका

कुफरी चंद्रमुखी (Kufri Chandramukhi)

कुफरी चंद्रमुखी किस्म के आलू के पौधे के तने लाल व भूरे रंग के धब्बेदार होते है, इस फसल को तैयार होने में करीब 80 से 90 दिनों का समय लगता है। प्रति हेक्टेयर इसकी पैदावार 200 से 250 क्विंटल होती है। इसकी खेती ज्यादातर उत्तर भारत के मैदानी और पठारी भागों में ज्यादा होता है।

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल,जाने तरीका

कुफरी गंगा (Kufri Ganga)

कुफरी चंद्रमुखी किस्म के आलू की पैदावार ज्यादातर उत्तर भारत के मैदानी इलाके में होती है। आलू की एस किस्म को तैयार होने में 75 से 80 दिनों का समय लगता हैं। इसकी पैदावार प्रति हेक्टेयर 250 से 300 क्विंटल तक होती है।

सब्जियों का किंग कहे जाने वाले आलू की नई किस्म बना देगी मालामाल,जाने तरीका

कुफरी अलंकार (kufri ornamentation)

कुफरी चंद्रमुखी किस्म के आलू की उपज प्रति हेक्टेयर 200 से 250 क्विंटल तक होती है, इसकी फसल को तैयार होने में 70 दिन लगते हैं, और इसकी अच्छी पैदावार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में होती है।

इन किस्मो की खेती कर अच्छी पैदावार से किसानो को मिलेगा फायदा

Back to top button