Businessकृषि

Kiwi Farming: कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना,जाने कैसे

कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना

Kiwi Farming: कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना,जाने कैसे तो दुनियाभर में कीवी की कई उन्नत किस्में पाई जाती है, लेकिन भारत की जलवायु के के अनुसार हेवर्ड, एबॉट, एलीसन, मोंटी, टुमयूरी और बू्रनो आदि किस्में किसानों की पहली पसंद बन चुकी है।जो की भारत के तापमान के लिए उपयुक्त है,आइये आपको बताते है कीवी की खेती कैसे की जाती है बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Kiwi Farming: कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना,जाने कैसे

Read Also: Punch को नानी याद दिलाएगी Hyundai Exter जो देगी फाडू माइलेज के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस

Kiwi Farming: सबसे अधिक कहा की जाती है

Kiwi Farming खेती हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,नागालैंड,केरल,उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम,अरूणाचलप्रदेश और मेघालय आदि राज्यों के किसान बड़े स्तर पर कीवी की खेती कर अधिक से अधिक उत्पादन कर रहे है।और आप भी कीवी की खेती कर मोटी कमाई कर सकते है।

Kiwi Farming: कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना,जाने कैसे

Kiwi Farming: किस मौसम में होती है खेती

Kiwi Farming के लिए जनवरी के मौसम में पौधों की रोपाई का काम शुरू किया जाता है। कीवी के बागों से अच्छा उत्पादन देने में अच्छी जल निकासी वाली,गहरी, उपजाऊ,बलुई रेतीली दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।कीवी के बागों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती, लेकिन बागों के प्रबंधन कार्य समय से करना फायदेमंद साबित हो सकती है।जिससे की कीवी की बागवानी अच्छी हो।

Kiwi Farming: कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना,जाने कैसे

Kiwi Farming: कैसे करे सिंचाई

Kiwi Farming के लिए गर्मियों के मौसम में कीवी के बाग जड़ गलन, कालर रॉट, क्राउन रॉट आदि रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है।कीवी की खेती के लिए पेड़ की जड़ों में पानी भरने के कारण मिट्टी में फफूंद के कारण होता है।इनकी रोकथाम के लिये जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए और प्रभावित स्थानों पर जैविक कीटनाशक और जीवाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए।जिससे की फसल को कोई नुकसान न हो।

Kiwi Farming: कम लागत में मोटी कमाई का जरिया बना कीवी की खेती करना,जाने कैसे

Kiwi Farming: सेहत के लिए बहुत जरुरी होती है

Kiwi में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर Vitamin C, vitamin E , फाइबर, पोटेशियम, कॉपर और सोडियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है। जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। इससे हृदय संबंधी रोग, स्किन से संबंधित बीमारिया और पाचन तंत्र जैसे कई बीमारियों के लिए फायदेमन्द होती है इसी वजह से बीमारियों के बढ़ते दौर में कीवी की डिमांड भी काफी बढ़ते हुई दिखाई दे रही है।

Back to top button