मनोरंजन

यूपी से चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बच्चन! इस पार्टी की टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा…

प्रयागराज 15 जुलाई 2023 राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। एक के बाद एक देश के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों कि राजनीति में इंट्री होती रही है। फिल्म इंडस्ट्री का भी राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। अमिताभ बच्चन का परिवार काफी समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। इसी बीच अब अमिताभ बच्चन के बेटे की राजनीति में इंट्री की खबरों ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। शहर में जूनियर बच्चन की एंट्री को लेकर जबरदस्त चर्चा है। लेकिन समाजवादी पार्टी या बच्चन परिवार अभी ऐसे संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन फीडबैक मंगवाए जाने की खबर से हल्ला मचा हुआ है।

इलाहाबाद से राजनीति का अमिताभ बच्चन का पुराना नाता रहा है। अमिताभ बच्चन इस सीट से सांसद रह चुके हैं और उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी अंतर से चुनाव हराया था। हालांकि बाद में सीनियर बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था और फिर राजनीति को अलविदा कह दिया था।


अभिषेक के चुनाव लड़ने पर सपा ने क्या कहा
इलाहाबाद से अभिषेक बच्चन के चुनाव पर लड़ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि उनकी मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका परिवार समाजवादी है और समाजवादी विचारधारा को मानने वाला है। ऐसे में अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेतृत्व को करना है। सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वो चुनाव अच्छा लड़ेंगे। उनके पिता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है। हेमवती नंदन को अभिनेता अमिताभ बच्चन चुनाव में मात दे चुके हैं।

Back to top button