बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

ACB छापा अपडेट : अशोक चतुर्वेदी के ठिकानों पर जांच आज भी जारी, आज तक की है रिमांड, इन मामलों में हुई कार्रवाई

रायपुर 6 जुलाई 2023। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी और उनके करीबियों के ठिकानों पर ACB/EOW की छापेमारी के बाद जांच अभी भी जारी रही है। पूर्व महाप्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर के विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में अअपराध क्रमांक 19/2020, धारा-7(सी). 13(2) प्र.नि.अधि. 1988 यथासंशोधित च.नि.अधि. 2018 एवं धारा-120बी, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. जो कि ग्रीन बोर्ड सप्लाई में अनियमितता एवं पद का दुरूपयोग से संबंधित है।

मामलों में अशोक चतुर्वेदी की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राहत ले ली गयी थी, लेकिन पिछले दिनों उनके स्टे एवं अन्य राहतों को उच्च न्यायालय बिलासपुर ने हटा लिया था। जिसके बाद 30 जून को उन्हें गुंटूर (आंधप्रदेश) से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। 7 जुलाई तक उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रकरणों में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन उपरांत ईओडब्ल्यू / एसीबी की टीमों ने 6 जुलाई को विशेष न्यायालय से वारंट लेकर तलाशी शुरू की। अशोक चतुर्वेदी से संबंधित निवास एवं कार्यालयों की विधिवत् तलाशी की जा रही है ।

ईओडब्ल्यू / एसीबी की टीमों द्वारा श्री चतुर्वेदी के रायपुर अग्रोहा कालोनी स्थित निवास, जगदलपुर स्थित उनके रिश्तेदार के निवास एवं दुर्गकोंदल, जिला उत्तर बस्तर कांकेर स्थित मूल निवास सहित उनके पाठ्यपुस्तक निगम स्थित कार्यालय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यालय में एक साथ संयुक्त रूप से तलाशी कार्यवाही आरंभ की गई है जो निरंतर जारी है।

Back to top button