बिग ब्रेकिंग

3 राईस मिलर्स पर एक्शन : कलेक्टर के निर्देश पर FIR दर्ज… ये है मामला

कवर्धा 1 दिसंबर 2022। राज्य सरकार ने सरकारी खजाने को चपत लगाने वाले 3 राई मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। आरोप है कि तीन राईस मिलर्स ने राज्य सरकार को 7 करोड़ 85 लाख 15 हजार राशि की चपत लगायी थी। तीनो राईस मिलरों पर प्रशासन के निर्देश के बाद बड़ी कारवाई की गयी है। तीनों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज करने व ब्लेक लिस्टेड करने का आदेश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत 2104 मीट्रिक टन चावल जमा करना था, 30 नवंबर 2022 तक की मियाद दी गयी थी, लेकिन चावल को जमा नही कराया गया। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से ये कार्यवाही हुई है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के आदेश पर विपणन व खाद्य विभाग ने की संयुक्त कारवाई।

जिन राईस मिलर्स के खिलाफ कार्रवाई की जानी है, उनमें राज राईस मिलर-लालपुर कला, हिराफ़ूड राईस मिलर-डबराभाट और जनक राईस मिल-महराजपुर पर हुई कारवाई ।।

Back to top button