सस्पेंड: शराबी शिक्षक के बाद अब स्वास्थ्यकर्मी पर भी गिरी गाज, बिना अनुमति गायब नर्स हुई निलंबित, CMHO कार्यालय अटैच
शराबी शिक्षक बर्खास्त, स्टाफ नर्स निलंबित
बिलासपुर, 2 अप्रैल 2024। आचार संहित लागू है, लिहाज लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाईयां हो रही है। एक तरफ जहां शराब सेवन कर स्कूल में हुड़दंग मचाने वाले स्कूल शिक्षक संतोष कुमार केंवट को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, वहीं लम्बे समय से अस्पताल से बिना अनुमति के गायब रहने वाली स्टाफ नर्स अनिता मरावी को निलम्बित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के अनुमोदन उपरांत दोनों कर्मचारियों की क्रमशः सेवा समाप्ति एवं निलंबन के आदेश जारी कर दिए गये हैं। स्कूल शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से और स्टाफ नर्स का निलंबन आदेश संयुक्त संचालक स्वास्थ्य बिलासपुर से आज जारी किए गए।
गौरतलब है कि मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम मचहा में संतोष कुमार केंवट प्राथमिक स्कूल शिक्षक थे। उनके द्वारा 28 फरवरी को शराब सेवन कर स्कूल में हुड़दंग मचाया गया। घटना ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी। कलेक्टर के निर्देश पर श्री केंवट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई। इस संबंध में निलंबित शिक्षक का जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट को शासकीय सेवा से पदच्युत कर दिया है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की प्रावधानों के अंतर्गत दीर्घ शास्ति के अनुक्रम में यह कठोर कार्रवाई की है। इसी प्रकार मस्तुरी ब्लॉक के ही ग्राम लोहर्सी स्थित पीएचसी अस्पताल में पदस्थ स्टार्फ नर्स अनिता मरावी को निलंबित कर दिया गया है। सुश्री मरावी 5 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक बिना अनुमति के अस्पताल से नदारद पाई गई। बीएमओ मस्तुरी ने इस आशय की रिपोर्ट संयुक्त संचालक को भेजकर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी। निलंबन अवधि में सुश्री मरावी सीएमएचओ कार्यालय में अटैच रहेंगी। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलते रहेगी।