हेडलाइन

DEO का यू टर्न: NW की खबर के बाद DEO का संशोधित आदेश,गरमी की छुट्टी में शिक्षकों को स्कूल आने को लेकर ये है नया आदेश

बालोद 15 जून 2023। nwnews24.com की खबर का असर हुआ है। गरमी की छुट्टी में शिक्षकों को स्कूल आने के फरमान को DEO ने वापस ले लिया है। NW न्यूज में खबर के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अपना फैसला संशोधित कर लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने अपने संशोधित आदेश में शिक्षकों से छुट्टी के दौरान जरूरी काम में जरूरत पड़ने पर सहयोग की अपील की है। उन्होंने सभी प्राचार्य, शासकीय और अशासकीय को लिखा है कि नवीन शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश संबंधी गतिविधियां यथा प्रवेशोत्सव, व्यापम परीक्षा, परीक्षापल संधारण और टीसी आदि से संबंधित प्रभार वाले शिक्षक स्कूल में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

हालांकि इससे पहले के आदेश में डीईओ ने कहा था कि छुट्टी सिर्फ स्कूली बच्चों केलिए है शिक्षकों के लिए नहीं है। इस आदेश को लेकर NW न्यूज ने DEO से बात की थी। खबर के पोस्ट होने के तुरंत बाद ही डीईओ ने अपना संशोधित आदेश जारी कर दिया है। आइये देखते हैं पूर्व का आदेश क्या था, जिसमें शिक्षकों को स्कूल आने केलिए कहा गया था।

Back to top button