बिग ब्रेकिंग

स्कूलों में कोरोना के खतरे के बीच आज से शुरू हो रही है परीक्षाएं….. कई जिलों में स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में….स्कूल में बुलाकर परीक्षा संचालन कहीं खतरा ना बढ़ा दे …

रायपुर 29 दिसंबर 2021। कोरोना के खतरे के बीच आज से स्कूलों में मिडलाइन परीक्षा शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना का खतरा काफी तेजी से बढ़ा है। रायगढ़ के बाद रायपुर और जांजगीर में भी कोरोना के काफी ज्यादा मरीज मिले। रायगढ़ पहले से ही कोरोना का हाटस्पाट बनता जा रहा है। रायगढ़ में कई स्कूली बच्चें कोरोना की चपेट में हैं। वही हाल कई जिलों के स्कूलों का है, जहां स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आये हैं। कोरोना के खतरे के बीच स्कूलों में बुलाकर बच्चों की परीक्षा कराना, बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहा है।

राज्य सरकार की तरफ से आफलाइन परीक्षा का विकल्प नहीं रखा गया है। इन सबके बीच कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों का मिडलाइन आकलन 29 दिसम्बर से एक जनवरी तक सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगा। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों का आकलन 29 दिसम्बर से 4 जनवरी पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। आकलन के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर जिलों को भेज दी गई है। आकलन 40 अंकों का होगा, इसमें 30 अंक प्रश्न पत्र एवं 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। कक्षावार, विषयवार प्रायोजना कार्य में कुल तीन प्रश्न पत्र होंगे, जिसमें से कोई दो पर कार्य करना अनिवार्य होगा। प्रायोजना कार्य में प्रत्येक प्रश्न पर पांच-पांच अंक निर्धारित है। प्रायोजना कार्य लर्निंग आउटकम्स पर आधारित है।

बच्चों को प्रयोजना कार्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। प्रायोजना कार्य समय में, जोड़ों में या व्यक्तिगत रूप से किया जा सकता है। शिक्षक, कक्षा, विद्यालय के बाहर के प्रोजेक्ट कार्य अपने मार्गदर्शन में कराएंगे और सुरक्षा के उचित उपाय सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक बच्चों द्वारा किए गए प्रायोजना कार्य का दस्तावेज सुरक्षित रखेंगे। हिन्दी मीडियम स्कूलों के साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूलों में भी मिडलाइन आकलन होगा, मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को ग्रेड दिया जाएगा। मिडलाइन आकलन के लिए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं प्राथमिक स्तर में 29 दिसम्बर को कक्षा पहली और तीसरी में हिन्दी, कक्षा दूसरी में गणित, कक्षा चौथीं में पर्यावरण और पांचवीं में अंग्र्रेजी विषय का आकलन होगा।

30 दिसम्बर को कक्षा पहली, तीसरी और पांचवीं में गणित, कक्षा दूसरी में हिन्दी और कक्षा चौथीं में अंग्रेजी विषय का आकलन किया जाएगा। 31 दिसम्बर को कक्षा पहली, दूसरी में अंग्रेजी, कक्षा तीसरी में पर्यावरण, कक्षा चौथीं में गणित और कक्षा पांचवीं में हिन्दी विषय का आकलन किया जाएगा। एक जनवरी को कक्षा तीसरी में अंग्र्रेजी, कक्षा चौथीं में हिन्दी और कक्षा पांचवीं में पर्यावरण विषय का आकलन होगा। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक 29 दिसम्बर को कक्षा छठवीं में हिन्दी, सातवीं में गणित और आठवीं में विज्ञान विषय का आकलन किया जाएगा।

30 दिसम्बर को कक्षा छठवीं में गणित, कक्षा सातवीं में अंग्रेजी और कक्षा आठवीं में हिन्दी विषय का आकलन होगा। 31 दिसम्बर को कक्षा छठवीं में अंग्रेजी, सातवीं में हिन्दी और आठवीं में गणित विषय का आकलन किया जाएगा। एक जनवरी को कक्षा छठवीं में सामाजिक विज्ञान, कक्षा सातवीं विज्ञान, कक्षा आठवीं में संस्कृत एवं उर्दू का आकलन होगा। 03 जनवरी को कक्षा छठवीं में विज्ञान, कक्षा सातवीं में संस्कृत एवं उर्दू, कक्षा आठवीं में सामाजिक विज्ञान का आकलन किया जाएगा। 04 जनवरी को कक्षा छठवीं में संस्कृत एवं उर्दू, कक्षा सातवीं में सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा आठवीं में अंग्रेजी विषय का आकलन होगा।

Back to top button