टॉप स्टोरीज़

….और हो गया मौत से सामना : बीच सड़क पर यमराज बनकर खड़ा था गजराज…..बाइक सवार को पकड़ने के लिए बढ़ाया अपना सूंड़….लेकिन तभी …..पढ़िये ये पूरी खबर

अभिषेक साहू @s1l.e35.myftpupload.com

धमतरी 12 अप्रैल 2022। झूंड से अलग हुए हाथी का उत्पात जारी है। हाथी के हमले से आज फिर दो लोग बाल – बाल बच गए। दरसअल हुआ यूं कि तोरण पुजारी 52 वर्ष निवासी लीलांज और कमलनारायण 56 वर्ष निवासी नवागांव, सांकरा किसी काम से गरियाबंद के मरौदा से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच दुगली रेंज के जबर्रा और नगरी मार्ग पर जंगल में दो बाइक सवारों का गजराज से सामना हो गया। हाथी दोनों को अपने सूंड से पूरी तरह पकड़ पाते तब तक दोनों हाथी के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले वहीँ इस घटना में बाइक डैमेज हुआ है।

जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार गरियाबंद से नगरी के तरफ आ रहे थे..वहीँ नगरी से गरियाबंद की तरफ एक वैन वाहन जा रहा था… जिसके पीछे में हाथी भी चल रहा था,जिसके चलते बाइक सवार पीछे हाथी को देख नहीं पाए..और वैन क्रॉस होते ही बाइक सवार दोनों लोग हाथी के संपर्क में आ गए… हालांकि दोनों किसी तरह हाथी के चंगुल से बचकर वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर मौके पर पहुँचे और दोनों नगरी भेजवाया गया।

मामले में एसडीओ हरीश पांडे ने बताया कि दो लोग बाइक में सवार होकर गरियाबंद के मरौदा से वापस अपने घर जा रहे थे…तभी जंगल में रास्ते पर हाथी के संपर्क में आ गए , दोनों को नगरी भेजा गया है दोनों सुरक्षित है..फिरहाल दोनों बाइक सवार सुरक्षित बताया जा रहा है…बता दे कि हाथी मासूम बच्ची सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया है… जिसके बाद वनांचल के ग्रामीणों में हाथी को लेकर काफी दहशत है…


नगरी जबर्रा मार्ग पर आवाजाही किया जाएगा बंद…

नगरी एसडीएम चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जब तक उस क्षेत्र के जंगल में हाथियों की मौजूदगी रहेगी तब तक उस उस मार्ग पर लोगों को आवाजाही के लिए रोक लगाया जाएगा…नगरी डिपो के पास और जबर्रा ,मारागांव में बैरीकेट्स लगाया जाएगा…जिससे सब सुरक्षित रहे और किसी तरह का कोई घटना ना हो…

Back to top button