कवासी लखमा का एक और बयान वायरल…”सरकार रहती है तो नेताओं में गुटबाजी बढ़ जाती है” पत्रकारों से कहा…

जगदलपुर 29 मार्च 2024। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब नया बयान भी उनका सामने आया है। कवासी लखमा ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी है, लेकिन ये गुटबाजी तब होती है, जब कांग्रेस सत्ता में होती है। कवासी लखमा ने बीजापुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, नेताओं की गुटबाजी बढ़ जाती है।

Telegram Group Follow Now

लेकिन, जैसे ही सरकार गई, अब सब फिर से एक हो गए हैं। अब देश में केवल एक नेता है राहुल गांधी और प्रदेश में भूपेश बघेल और दीपक बैज। कवासी ने कहा कि बीजापुर में भी 2 दिन पहले ही गुटबाजी में शामिल एक नेता भाजपा में चला गया। अब बीजापुर कांग्रेस भी गुटबाजी से मुक्त हो चुकी है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी उनका एक बयान खूब वायरल हुआ था, जिसमें कवासी ने कहा था कि वो अपने बेटे के लिे दुल्हन खोजने गये थे, लेकिन पार्टी ने दुल्हन उन्हें दे दिया। दरअसल उनका इशारा पार्टी की टिकट की तरफ था। हर किसी को पता है कि कवासी लखमा ने अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट की डिमांड की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें ही प्रत्याशी बना दिया।

CG- "गर्ल्स को फ्री ड्रिंक" दो बार ने लड़कियों के लिए रखा अनलिमिटेड शराब का ऑफर, अश्लील तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार, अब कसा शिकंजा
NW News