हेडलाइन

सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक स्थगित… कल के बजाय अब 21 अगस्त को बस्तर में होगी फेडरेशन की बड़ी बैठक

रायपुर 12 अगस्त 2022। सहायक शिक्षक फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल में जायेगा या नहीं ? कल इस पर फैसला अब 21 अगस्त को होगा। सहायक शिक्षक फेडरेशन की कल 13 अगस्त को रायपुर में होने वाली बड़ी बैठक स्थगित हो गयी है। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में संगठन चुनाव, अनिश्चितकालीन हड़ताल, ट्रांसफर नीति सहित 5 सितंबर को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार होनी थी, लेकिन अब उन तमाम मसलों पर 21 अगस्त को बड़ी बैठक होगी।

21 अगस्त को फेडरेशन की ये बैठक राजधानी रायपुर के बजाय बस्तर में होगी। बैठक स्थल की सूचना बाद में दी जायेगी। फेडरेशन अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि …

बारिश और त्योहार की वजह से बैठक को स्थगित किया गया है। अगली बैठक हमने 21 अगस्त को रखी है, इस दौरान कई अहम एंजेंडे पर चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इन एजेंडा पर चर्चा करने वाला था

  1. 22 अगस्त अनिश्चितकालीन आंदोलन के संबंध में चर्चा
  2. आगामी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के चुनाव संबंधी चर्चा
  3. ट्रांसफर नीति का सही लाभ शिक्षकों को मिले इसके लिए भी विशेष चर्चा
  4. हमारी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा
  5. अन्य जो मुद्दे तात्कालिक होंगे उनको भी शामिल किए जाएंगे और विस्तृत चर्चा होगी।
  6. आगामी जिलाध्यक्ष चुनाव में जितने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई है सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
    टीप-मौसम को देखते हुए 1 दिन पूर्व जगह का नाम बताया जाएगा।

Back to top button