टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

OPS के लिए संसद मार्च की तैयारी को लेकर NOPRUF की वर्चुअल बैठक…राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन 26 को

रायपुर 29 जनवरी 2023।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी रणनीति के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत जी की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2023 को 11 बजे वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में राष्ट्रीय टीम व प्रदेश टीम के पदाधिकारी शामिल हुए

बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संयोजकों ने अपने प्रदेश की रणनीति से अवगत कराया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 26 फरवरी को दिल्ली में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सहित प्रदेश कार्यकारणी से हर एक राज्य से 20 पदाधिकारी शामिल होंगे।
1 मई मजदूर दिवस के दिन दिल्ली में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ससंद मार्च किया जाएगा, जिसमें पूरे देश भर से NPS कार्मिक शामिल होंगे।
संसद मार्च के साथ पुरानी पेंशन बहाली व जहां पुरानी पेंशन बहाल हो गया है वहा पीएफ आरडीए में जमा राशि कर्मचारियों को वापस करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

26 फरवरी 2023 को दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में जिस राज्य में पुरानी पेंशन बहाली हुआ है उस राज्य के NOPRUF के पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ अनिल स्वदेशी दिल्ली विश्व विद्यालय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष मनी त्रिपाठी गोरखपुर उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड प्रभारी विक्रम रावत , राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक लैलूंन भारद्वाज जी, डॉ विष्णु शर्मा , उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष डॉ आलोक यादव, महामंत्री विमलेश अग्रही, उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, उत्तराखंड आई टी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल , जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा , जम्मू कश्मीर प्रदेश चेयरमैन फारुख अहमद तातरे ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष बंकिम सागर , उडीसा से सुशांता कुमार बेहेरा, पंजाब से सरदार गुरुमुख सिंह , गुजरात से उमेश गोहिल , उड़ीसा प्रदेश प्रभारी किशोर पटनायक , जम्मू कश्मीर प्रदेश महासचिव सकून मनीर , चरनजीत सिंह , हरविंदर कौर , राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी मोहर सिंह मीना , सतपाल सिंह, रघुनाथ पूरी, गुरजिंदर सिंह, गुरमैल सिंह, करनैल सिंह, संजीव कुमार वशिष्ठ , शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने किया।

Back to top button