164cc के बेहतरीन इंजन के साथ मार्केट में आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने क्या रहेंगी कीमत

164cc के बेहतरीन इंजन के साथ मार्केट में आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने क्या रहेंगी कीमत नई पल्सर N160 चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक रंग शामिल है. इंजन की बात करें तो इसमें पुराने मॉडल के ही 164.82cc सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 16 hp की पॉवर और 14.7 Nm का पीक टॉर्क देता है. ब्रेकिंग के लिए बाइक दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस दिया गया है.

इसे भी जाने :-बड़े-बड़े नेतावों की पहली पसंद बनी लाजवाब फीचर्स वाली Mahindra Scorpio Classic की SUV कार

Bajaj Pulsar N160 बाइक फीचर्स डिटेल्स

2024 Pulsar N160 में ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा के साथ आता है. इसके अलावा, बाइक में अब तीन ABS मोड- रोड, रेन और ऑफ-रोड मिलते हैं. हालांकि, इस बाइक में ABS मोड को पूरी तरह बंद नहीं किया जा सकता है बल्कि इसमें ABS को केवल मोड्स के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है. Pulsar N160 डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है. इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर, एलईडी टेल लाइट, यूएसबी चार्जर और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

164cc के बेहतरीन इंजन के साथ मार्केट में आ गयी है Bajaj Pulsar N160 बाइक, जाने क्या रहेंगी कीमत

इसे भी पढ़े :-ख़ास डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Renault Triber की 7-सीटर कार

Bajaj Pulsar N160 बाइक इंजन डिटेल्स

इस बाइक को नए मैट ब्लैक कलर और ग्रे ग्राफिक्स में पेश किया गया है। इसकी बॉडी पर कार्बन फाइबर मिलेगा, इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस धांसू नए एडिशन में लाल रंग के अलॉय व्हील मिलेंगे। इस बाइक की सीट हाइट 800 mm की है, इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में 159.7 cc का हाई माइलेज इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 41.4 kmpl की माइलेज देती है।

Pulsar की दुनिया हिलाने लॉन्च हुई बेमिसाल फीचर्स वाली Hero Hunk की शानदार बाइक

Bajaj Pulsar N160 बाइक कीमत डिटेल्स

न्यू Bajaj Pulsar N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं). इस बाइक का मुक़ाबला Suzuki Gixxer 155 VS, Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha MT 15 V2.0 बाइक्स से देखने को मिलता है.

यह भी जाने :-मार्केट में चार चाँद लगाने आ गयी शानदार माइलेजऔर बेस्ट फीचर्स वाली Honda Activa 7G स्कूटर

NW News