हेडलाइन

CG शिक्षक भर्ती बिग ब्रेकिंग : DPI ने खाली पदों की जानकारी की सार्वजनिक…तीन दिन में JD से मांगी गयी ये जानकारी….देखिये किस जिले में E और T संवर्ग में कितने पद खाली

रायपुर 2 सितंबर 2022। प्रदेश में 10 हजार नये शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री ने 10 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था, जिसके बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर और सरगुजा के जेडी को पत्र लिखकर रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। डीपीआई ने मिली खाली पद की सूचना के आधार पर सीधी भर्ती के लिए लागू आरक्षण प्रतिशत के आधार पर सहायक शिक्षक का जिला स्तर पर लागू आरक्षण प्रतिशत के अनुसार किस किस प्रवर्ग से कितने कितने पद भरे जाने हैं, इसकी जानकारी तीन दिन के भीतर मांगी गयी है।

उपलब्ध करायी गयी खाली पदों पर शिक्षकों की संख्या के मुताबिक शिक्षक के टी संवर्ग में 4016 और ई संवर्ग में 301 पद है। यानि शिक्षक के कुल 4317 पदों पर सरगुजा में भर्तियां हो सकती है ।

वहीं सरगुजा संभाग में सहायक शिक्षकों की बात करें तो टी संवर्ग के 1117 पद और ई संवर्ग के 189 पद हैं। सरगुजा में टी संवर्ग के 911 और ई संवर्ग के 283, उसी तरह कोरिया के टी संवर्ग के 1777 और ई संवर्ग के 450, बलरामपुर सरगुजा में टी संवर्ग के 1905 और ई संवर्ग के 149, सूरजपुर में 1682 और और ई संवर्ग के 463 और जशपुर में 1117 और ई संवर्ग के 189 पदों पर भर्तियां होगी। इस तरह सरगुजा में सहायक शिक्षक के 7392 पद खाली पड़े हैं। वहीं ई संवर्ग की बात करें 1534 पद खाली पड़े हैं।

वहीं अगर बस्तर की बात करें तो बस्तर में शिक्षक के टी संवर्ग में 2162 पद रिक्त हैं। वहीं   ई संवर्ग में 54 पद खाली पड़े हैं। वहीं सहायक शिक्षकों की बात करें तो  बस्तर में टी संवर्ग के 1898 और ई संवर्ग के 365, कोंडागांव में टी संवर्ग में 1256 और ई संवर्ग के 181, नारायणपुर में ई संवर्ग में 439, कांकेर में टी संवर्ग के 1589, सुकमा में टी संवर्ग में 1332, बीजापुर में 1370 और दंतेवाड़ा में 694 पद खाली पड़े हैं। यानि बस्तर संभाग में सहायक शिक्ष के टी संवर्ग में 8578 और ई संवर्ग में 546 पद खाली पड़े हैं।

Back to top button