पॉलिटिकलहेडलाइन

CM अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, मुख्यमंत्री के घर के पास उड़ता दिखा ड्रोन

नई दिल्ली 25 अप्रैल 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के घर ले पास एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया है. उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है. फिलहाल पुलिस अब ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित फ्लैग स्टाफ मार्ग पर छह नंबर के बंगले में रहते हैं. इसका निर्माण साल 1942 में किया गया था. इस बंगले में मार्च 2015 से अरविंद केजरीवाल रह रहे हैं. यह बंगला केजरीवाल से पहले किसी मुख्यमंत्री या मंत्री को आवंटित नहीं हुआ है. इसमें केवल नौकरशाह ही रहे हैं. बंगला टाइप-5 का है.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की हुई है. इसमें पायलट, एस्कॉर्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, हाउस गार्ड, स्पॉटर, 47 सादे सुरक्षाकर्मियों के रूप में सर्च / फ्रिस्किंग स्टाफ और सीआरपीएफ के 16 वर्दीधारी पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Back to top button