हेडलाइन

सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट का छल्ला उड़ाना पड़ा महंगा… पुलिस की बड़ी कार्रवाई…स्कूल के करीब तंबाकू-सिगरेट बेचने वालों पर भी गिरी गाज

जांजगीर 17 फरवरी 2023। स्कूल के सामने और सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट का छल्ला उड़ाने वालों पर गाज गिरी है। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर खुलेआम सार्वजनिक जगहों व शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू व सिगरेट बेचने वालों पर कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने इस दौरान 58 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 11600 रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

जांजगीर एसपी के निर्देश पर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने एवं शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तबाखू समाग्री बिक्री करने वालों पर विशेष अभियान चलाया गया था। थाना जांजगीर द्वारा 11 प्रकरण में 2200, चौकी नैला 06 में 1200, बलौदा 04 में 800 मुलमुला 05 में 1000 पामगढ़ 06 में 1200, नवागढ़ 09 में 1800, चांपा 05 में 1000, बम्हनीडीह 07 में 1400 एवं थाना बिरों द्वारा 05 प्रकरणों में 1000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार विशेष अभियान के तहत कुल 58 प्रकरणों में 58 व्यक्तियों के विरूद्ध सिगरेट एवं अन्य तम्बाखू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के धारा 02 एवं 04 के तहत कार्यवाही करते हुये 11600 रूपये जुर्माना लिया गया।

Back to top button