ब्रेकिंग: राजधानी में जिंदा कारतूस का जखीरा मिला, पुलिस पहुंची मौके पर, जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा

रायपुर 13 सितंबर 2024। रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। राजधानी को गोलियों से थर्राने की साजिश बेनकाब हुई है। रायपुर में 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस मिले हैं। जानकारी के मुताबिक एलएमजी और राइफल में इस्तेमाल होने वाली ये गोलियां खुले में फेंकी हुई थी। हालांकि ये गोलियां यहां कैसे आयी, किसके लिए इस्तेमाल होने वाली थी, इसे लेकर अभी पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है, लेकिन आशंका है कि ये किसी साजिश के लिए ही यहां लायी गयी होगी। पूरा मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक बीडब्ल्यू केन्यान होटल के सामने मछली पकड़ने गये बच्चों ने सबसे पहले ये कारतूस देखी। फिर बच्चों ने घर जाकर इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद बात पुलि तक पहुंची। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पाउच और खुले में ये कारतूस मिला है। 84 कारतूस दो खाली खोखा बरामद किया गया है। कारतूस में 304 बोर, एमएमके, इंसास कारतूस बतायी जा रही है। पुलिस ने कारतूस जप्त कर जांच शुरू कर दी है।

ASI और प्रधान आरक्षक सस्पेंड: 2.40 लाख घूस मामले में एसपी ने लिया एक्शन, शिकायत को रफा-दफा करने के मामले में ली थी रिश्वत
NW News