बिग ब्रेकिंग

OPS के लिए प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना का सरकार ले सकती है फैसला….मुख्यमंत्री ने दिए संकेत…..पंचायत सचिवों को भी मिलेगी सौगात

रायपुर 29 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ के शिक्षकों व कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया। कर्मचारियों की बहाली में प्रथम नियुक्ति से गणना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारियों से इसका परीक्षण कराया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस संकेत के बाद माना जा रहा है कि राज्य सरकार प्रथम नियुक्ति से OPS में सेवा गणना कर सकती है।

वहीं पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को लेकर भी मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि अधिकारियों की टीम से नियमितीकरण को लेकर चर्चा करा ली जाएगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने आज संविलियन पूर्व दिवंगत हुए शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर भी अपने संबोधन में जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 900 दिवंगत परिवारो को वो अनुकम्पा नियुक्ति देना चाहते हैए लेकिन नियम उनके खिलाफ आ रहा। उन पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर रहे हैं।

Back to top button