टॉप स्टोरीज़

BREAKING: कोरोना को लेकर केंद्र ने जारी की गाइडलाइन… देखिये ट्रेवल के नए नियम… त्योहारों का भी जिक्र….

नई दिल्ली 23 दिसंबर 2022 चीन, जापान और अमेरिका सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए भारत सरकार भी सर्तक है। चाइना में हाल के ज्यादातर कोविड मामले ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ7(BF7) के है। हिंदुस्तान में भी बीएफ7 के चार केस आ चुके हैं. इसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

इसी बीच सरकार ने गाइडलानन जारी की, ”केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं इसलिए खास ध्यान देने के लिए कहा है। साथ ही टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी है। राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी लोग प्रिकॉशन डोज लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार कोरोना के खतरे को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवारको उच्च स्तरीय बैठक की। इस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इसमें पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत निगरानी की जरूरत और जांच बढ़ाई जाए। साथ ही उन्होंने मास्क पहनने की सलाह दी और कहा कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ाने पर भी पीएम मोदी ने जोर दिया।

Back to top button