पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र…आकांक्षी जिलों के मानिटरिंग इंडिकेटर में नये मापदंडों को शामिल करने का किया अनुरोध… पत्र पढ़िये

रायपुर 13 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। अपने पर्त में मुख्यमंत्री ने आकांक्षी जिलों के मानिटरिंग इंडिकेटर में स्थानीय बोली में शिक्षा, , मलेलिया/एनिमिया में कमी, समर्थन मूल्य पर वनोपज खरीदी, जैविक खेती, वनाधिकार पट्टा को शामिल करने का अनुरोध किया है। पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य के 10 आकांक्षी जिलों में से 8 अनुसूचित क्षेत्र के हैं, जिनमें से 7 तो सिर्फ बस्तर संभाग से हैं।

पत्र में मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि ट्रासफार्मेशन आफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के मानिटरिंग इंडीकेटर में स्थानीय बोली में शिक्षा, मलेरिया, एनिमिया में कमी, वनोपज का समर्थन मूल्य पर खरीदी, लोक कला, लोक नृत्य, पुरातल का संरक्षण संवर्धन, जैविक खेती, वनाधिकार पट्टा को शामिल करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने बताया है कि इन सभी मापदंडों पर छत्तीसगढ़ ने बेहतरीन काम किया है।

Image

Back to top button