बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापसी की कोशिशें हुई तेज…. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से की बातचीत…..

रायपुर 25 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ के छात्रों को यूक्रेन से निकालने की कोशिशें तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इस संदर्भ में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। छत्तीसगढ़ के रायगढ़, बिलासपुर, महासमुंद, जांजगीर, सरगुजा सहित कई जिलों के मेडिकल स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

लगातार छात्र वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगा रहे हैं। कल खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर चिंता जतायी थी। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री से चर्चा कर सकुशल वापसी का आग्रह किया।

आपको बता दें कि प्रदेश के करीब 150-200 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। राज्य सरकार ने इसे लेकर पहले ही हेल्प डेस्क तैयार कर लिया है और उसे लेकर नोडल अफसर भी बना दिये हैं। अब तक 75 लोगों ने इस हेल्प डेस्क के जरिये संपर्क किया है।

Back to top button