हेडलाइन

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ा… जानिये अब कितना मिलेगा…

रायपुर 22 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्रियों का वेतन बढ़ गया है। उन्हें अब 1.60 लाख रूपये प्रतिमाह मिला करेगा। इससे पहले इससे विधायकों को 95 हजार रूपये प्रतिमाह मिला करता था। विधायकों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ता और टेलीफोन भत्ते में भी वृद्धि की गयी है। इससे पहले आज प्रश्नकाल में विपक्ष के तेवर काफी कड़े रहे। दो बार सदन में विपक्ष ने वाकआउट किया।

सड़क निर्माण और धान खरीदी के मुद्दे पर विपक्ष का वाकआउट हुए। आज विधानसभा में कैबिनेट की भी बैठक होगी। ये बैठक विधानसभा परिसर में की जाएगी। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को रखा जायेगा, वहीं कुछ संशोधन विधेयक को भी मंजूरी दी जायेगी। इससे पहले ध्यानाकर्षण के दौरान कैंपा मद से बिलासपुर वन मंडल में हो रही गड़बड़ी को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आवाज उठाई। श्रमिकों के भुगतान को लेकर गड़बड़ी के मामले में वन मंत्री अकबर ने जवाब देते हुए एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।

Back to top button