CG बोर्ड के मूल्यांकन से परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं, 28 हजार से ज्यादा छात्रों ने कॉपी जांच के लिए किया आवेदन, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

रायपुर 24 मई 2024। 10वीं और 12वीं के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।आवेदन की अंतिम तिथि आज है। इस बार बड़ी संख्या में बोर्ड में पुनर्गणना और पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन आए हैं। जिसके बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि कहीं बोर्ड के मूल्यांकन से छात्र असंतुष्ट तो नहीं?

 

 

 

अब तक 28 हजार से अधिक बच्चो ने कापियां जांचने के लिए आवेदन दिया है।

पुनर्गणना के लिये बारहवीं से 1973 और दसवीं से 1325 आवेदन, पुनर्मूल्यांकन के लिए बारहवीं से 18717 और दसवीं के लिए 9647 आवेदन,

उत्तरपुस्तिका की कॉपी के लिए बारहवीं से 2008 और दसवीं से 1047 आवेदन आए हैं।

 

आज है आवेदन की अंतिम तारीख

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुनर्मुल्यांकन, पुनर्गणना और अपनी उत्तरपुस्तिका की कॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है।पुर्नगणना, पुनर्मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। विद्यार्थी 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्गणना के लिए 100 रुपए, पुनर्मूल्यांकन के 500 रुपए और उत्तरपुस्तिका की कॉपी लेने के लिए पांच रुपए निर्धारित की गई है। इन तीनों का मूल्य निर्धारण प्रति विषय के हिसाब से तय किया गया है।

ASI और प्रधान आरक्षक सस्पेंड: 2.40 लाख घूस मामले में एसपी ने लिया एक्शन, शिकायत को रफा-दफा करने के मामले में ली थी रिश्वत
NW News