हेडलाइन

नोटों से भरी कार पकड़ायी : चेंकिंग के दौरान कार में मिले इतने रूपये, कि पुलिस की भी चौंधिया गयी आंखे, चल रही है पूछताछ

धमतरी 21 अक्टूबर 2023|थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा हमराह स्टाप के पुलिस बेरियर नाका बोराई में पहुंचकर सरप्राईस चेकिंग की जा रही थी कि वाहन क्रमांक टाटा हेरियर कार क० CG-04 MS- 1627 जो उड़ीसा प्रान्त की ओर से परिवहन करते आ रहा था जिसे रोक कर उक्त वाहन का तलासी लेने पर चालक के अलावा एक व्यक्ति सामने सीट पर बैठा हुआ मिले जिसके नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम सुब्रत मंण्डल पिता स्व० चंन्द्रकांत मंण्डल निवासी रायघर, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर प्रान्त (उड़ीसा) का निवासी होना बताए जिनके पास से एक सफेद कलर के बैग में भरा हुआ राशि 500-500 रूपये का 100 नोटों का बीस गड्डी का नोट जुमला 10,00,000/- रूपये मात्र है का अवैध रूप से परिवहन करने की दशा में गवाहों के समक्ष विधिवत संपूर्ण कार्यवाही करते हुए धारा 102 जा०फौ० के तहत जुमला राशि 10,00,000/- को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.राजेश जगत,सउनि.देवनाथ सिन्हा,आरक्षक प्रदीप देव,प्रवीण मरकाम, सौरभ साहू आबकारी से गार्ड विक्रांत पुजारी, अशोक नेताम का विशेष योगदान रहा।

Back to top button