हेडलाइन

CBSE Supplementary Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिये कब से होगी परीक्षा

CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 1 जून 203 को 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा डेटशीट को चेक व डानलोड कर सकते हैं। जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जूलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित होगी।  

स्टूडेंट्स को बता दें कि CBSE बोर्ड ने आज यानी 1 जून 2023 से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। आवदेन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर शुरू किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी छात्र आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध फॉर्म भरने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं, इसके लिए स्टूडेंट्स के पास 1 से 15 जून तक का समय है।

Back to top button