CG 12th Board Result: माशिम ने 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम किया घोषित, सिर्फ इतने परीक्षार्थी ही हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

रायपुर 13 सितंबर 2024। 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम आखिरकार जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कॉलेजों में एडमिशन का लास्ट डेट भी करीब था, लिहाजा अब माशिम ने हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा वर्ष 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 तथा बालकों का प्रतिशत 31.75 है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 37,578 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे। इनमें से 35,616 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 18,250 बालक तथा 17,366 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 35,615 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11,609 है अर्थात् कुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 तथा बालकों का प्रतिशत 31.75 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3,033 (8.52 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7,823 (21.96 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 752 (2.11 प्रतिशत) है। 1 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 1 परीक्षार्थी के परिणाम नकल प्रकरण की श्रेणी में रोका गया है। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

व्याख्याता प्रमोशन में नाफरमानी, डीपीआई ने जुलाई में ही मांगी थी जानकारी, आज तक तीन संभागों ने नहीं भेजी, अब DPI ने फिर...
NW News