हेडलाइन

CG-5 शिक्षक सस्पेंड: चुनाव के ठीक पहले बड़ी कार्रवाई, पांच शिक्षकों को किया गया निलंबित, शिकायत के बाद हुआ बड़ा एक्शन

बेमेतरा। चुनाव के ठीक पहले ड्यूटी में में लापरवाही बरतने वाले 4 शिक्षकों पर गाज गिर गयी है। लापरवाही पर कार्रवाई उद्योग विभाग के एक अधिकारी पर भी हुई है। लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी, बिना कोई सूचना के ही गायब हो गये थे।

 बिना पूर्व सूचना के निर्वाचन डयूटी से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा कपिल कुशवाह सहित पांच शिक्षकों रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटई, नन्द कुमार मरावी सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ा, बुधारूराम गंधर्व शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झाल, विकाखंड नवागढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसी प्रकार कन्हैयाराम तेली शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा, विकासखंड साजा और निकेश कुमार लहरे सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय बालक प्राथमिक शाला खाम्ही विकासखण्ड बेमेतरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Back to top button