बिग ब्रेकिंग

CG-69,781 शिक्षकों के पद खाली: छत्तीसगढ़ में सहा. शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता सहित प्राचार्य व प्रधान पाठक के हजारों पद खाली.. देखिये किस पदनाम के कितने पद रिक्त,

राययपुर 20 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े कई सवाल पूछे गये। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चे और शिक्षकों की नियुक्ति की जानकारी मांगी। सरकार ने अपनी लिखित जवाब में बताया कि अभी स्कूल के प्राथमिक शाला में 1694548 छात्र, पूर्व माध्यमिक शाला में 356774 छात्र, हाईस्कूल में 525299 छात्र और हायर सेकेंडरी में 434954 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

इस बच्चों की तुलना में स्कूलों में अभी प्राथमिक स्कूल में 77185, पूर्व माध्यमिक में 47786, हाईस्कूल में 9637, हायर सेकेंडरी में 30381 शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं मापदंड के अनुरूप में प्राइमिरी स्कूल में 27159, पूर्व माध्यमिक शाला में 19619, हाईस्कूल में 2515 और हायर सेकेंडरी में 6948 शिक्षकों की कमी है।

कितने पद किस पदनाम के हैं खाली

वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य, व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, शिक्षक ग्रंथपाल, सहायक शिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक और सहायक शिक्षकों के स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी सदन में दी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी स्कूलों में शिक्षकों व प्राचार्यों के कुल 69 हजार 781 पद रिक्त हैं। सबसे ज्यादा सहायक शिक्षक के 25 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं शिक्षक के 17776 और व्याख्याता के 7815 पद खाली पड़े हैं।

Back to top button