हेडलाइन

CG-…और तेंदुआ के गले में फंस गयी बाल्टी, सीसीटीवी में बाल्टी के साथ तेंदुआ की तस्वीर हो रही है वायरल

काँकेर 16 जून 2024। कांकेर से एक बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर आयी है। एक तेंदुआ के मुंह में बाल्टी फंस गया है। हालांकि बाल्टी कैसे तेंदुआ के मुंह में फंसा, इसे लेकर जानकारी नहीं आयी है, लेकिन कयास लग रहा है कि एक सप्ताह पहले नरहरपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम चनार में एक वृद्धा को तेन्दुआ ने अपना बनाया था शिकार , करीब एक सप्ताह के बाद फिर तेन्दुआ उसी घर में पहुंचा था। इसी दौरान तेंदुआ के मुंह में बाल्टी फंस गयी।

जानकारी के मुताबिक नरहरपुर वन परिक्षेत्र के चनार गांव में तेंदुआ देर रात कच्चे मकान का दरवाजा तोड़कर 75 वर्षीय महिला को उठा ले गया था। महिला का क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर पहाड़ी में मिला था। इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में है।गांव में सीसीटीवी लगाया गया है,जिसमें फुटेज आया था कि चार दिन पहले उसी घर में घुसा था,जहां बाल्टी उसके गले में फंस गई है। उसी के साथ जंगल की ओर तेन्दुआ भागा है।

 

Back to top button