हेडलाइन

CG Bank News: छत्तीसगढ़ के 3 बैंक सहित इन 13 बैंकों में खाता रखने वाले ग्राहक ध्यान दें, रिजर्व बैंक ने लिया है ये बड़ा फैसला

रायपर 14 नवंबर 2022। रिजर्व बैक ने छत्तीसगढ़ के 3 बैंक सहित देश के 13 बैंकों पर जुर्माना लगाया है।छत्तीसगढ़ के जिन तीन बैंकों पर जुर्माना लगा है, उनमें नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित जगदलपुर, नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित रायगढ़ और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के तीन बैंकों के अलावे मध्यप्रदेश के चार बैंकों पर भी जुर्माना लगा है। RBI ने कहा कि यह जुर्माना नियमों की अनदेखी और पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है।  आरबीआई ने इन बैंकों पर 50 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है। हालांकि इसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा।

रिजर्व बैंक ने सबसे अधिक जुर्माना 4 लाख रुपये श्री कन्याका नागरी सहकारी बैंक, चंद्रपुर, (Shri Kanyaka Nagari Sahakari Bank) पर लगाया है और 2.5 लाख रुपये का जुर्माना वैद्यनाथ शहरी सहकारी बैंक (Vaidyanath Urban Co-operative Bank, Beed) पर लगाया है. इसके बाद, 2 लाख रुपये का जुर्माना वाई शहरी सहकारी बैंक, सतारा (Wai Urban Co-operative Bank) और इंदौर प्रीमियर सहकारी बैंक, इंदौर पर लगाया है. RBI ने इन बैंकों पर लगाया 1.50 लाख का जुर्माना 

अलग-अलग मानदंडों के उल्लंघन की वजह से पाटन नागरिक सहकारी बैंक, पाटन  (Patan Nagarik Sahakari Bank, Patan) और द तुरा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, मेघालय (The Tura Urban Cooperative Bank, Meghalaya) में सभी पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, कुछ और बैंकों पर भी जुर्माना लगाया गया है. 

इन बैंकों पर भी RBI ने लगाया जुर्माना 

आरबीआई ने नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित , जगदलपुर; जिजाऊ वाणिज्यिक सहकारी बैंक, अमरावती; ईस्टर्न एंड नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे को-ऑप बैंक, कोलकाता; जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छतरपुर; नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, रायगढ़; जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर; और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, शहडोल सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है. 

Back to top button