ब्यूरोक्रेट्स

CG : राज्य शालेय खेलकूद में बिलासपुर संभाग ने रचा इतिहास…. 35 गोल्ड और 12 सिल्वर के साथ बना ओवरआल चैंपियन….कलेक्टर रानू बोली- हार-जीत जिंदगी के दो पहलू, जीत को प्रेरणा मान, आगे का लक्ष्य तय करो…हार को सबक मानकर, चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करो

कोरबा 10 नंवबर 2021। स्कूली बच्चों में खेल प्रतिभा निखारने के लिए चल रही शालेय खेल प्रतियोगिता में बच्चे खूब जौहर दिखा रहे है। कोरबा के CSEB मैदान में 4 दिनी प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के बोलबाला रहा। बिलासपुर ने प्रतियोगिता में 35 गोल्ड जीतकर नया कीर्तिमान रचा।

कोरबा में 21वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान बिलासपुर संभाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैम्पियनशीप का भी खिताब हासिल किया। बिलासपुर संभाग के स्कूली खिलाड़ियों ने 35 गोल्ड,12 सिल्वर मेडल हासिल कर पहला स्थान पाने में कामयाबी हासिल की है। तानाखार विधायक मोहित केरकट्टा और कलेक्टर रानू साहू के हाथों खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि 7 नवंबर से 10 नवंबर तक कोरबा में राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी पांच संभाग से 920 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सहित किक बॉक्सिंग और थ्रो बॉल प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाया। मेजबान बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों 14 वर्ष सहित 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस चैम्पियनशीप में अपना कब्जा जमा लिया है।

14 वर्ष आयु वर्ग बालक टेनिस बॉल क्रिकेट में बस्तर संभाग ने जहां पहला स्थान प्राप्त किया, वही दुर्ग संभाग द्वितीय और सरगुजा संभाग तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह 14 आयु वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट बालिका में प्रथम स्थान बस्तर संभाग, द्वितीय स्थान बिलासपुर संभाग और तृतीय स्थान रायपुर संभाग की टीम रही । टेनिस क्रिकेट 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग संभाग प्रथम, रायपुर संभाग द्वितीय, बस्तर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह टेनिस क्रिकेट 19 आयु वर्ग बालिका में बिलासपुर संभाग प्रथम, सरगुजा संभाग द्वितीय, रायपुर संभाग तृतीय स्थान प्राप्त पर रहा। थ्रो बॉल 19 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर संभाग प्रथम स्थान पर रहा, जबकि बस्तर संभाग द्वितीय और तीसरे स्थान पर दुर्ग संभाग ने अपना स्थान बनाया। इसी तरह 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर संभाग प्रथम, बस्तर संभाग द्वितीय, रायपुर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। किक बॉक्सिंग में बिलासपुर संभाग को 35 गोल्ड मेडल और 12 सिल्वर मेडल के साथ कुल 47 मेडल प्राप्त हुए और इस तरह से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बिलासपुर संभाग को ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब जीतने में विशेष कामयाबी मिली है।

राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के इस आयोजन को सफल बनाने में जिला शिक्षाधिकारी जी.पी.भारद्वाज को कलेक्टर रानू साहू सहित मुख्य अतिथि विधायक मोहित केरकेट्टा ने बधाई दी। कलेक्टर रानू साहू ने समापन अवसर पर खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। इस प्रतियोगिता से बहुत कुछ सीख मिलती है। खेल में हार और जीत दो पहलू है, जो खिलाड़ी जीत हासिल किए है, उन्हें खूब बधाई, लेकिन जो खिलाड़ी हार का सामना किये है उन्हें इस हार से सीख लेनी चाहिए, और लक्ष्य निर्धारित कर जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कलेक्टर रानू साहू ने खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल के साथ ही पढ़ाई में भी कड़ी मेहनत जरूरी हैं, जो आपके बेहतर भविष्य और लक्ष्य पाने में अहम भूमिका निभाती है।

वही 4 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जिला खेल अधिकारी प्यारे लाल चौधरी सहित जिला खेल अधिकारी आरके साहू राष्ट्रीय रैफरी सावित्री जायसवाल, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक के आर टंडन, अजय दुबे, सुरेंद्र दुबे, धर्मेंद्र चौहान,तारकेश मिश्रा, अजीत शर्मा, विशाल दुबे,देवेंद्र सिंह राजपूत, देवेंद्र महतो का विशेष योगदान रहा।

Back to top button