बिग ब्रेकिंग

CG ब्रेकिंग : अस्पतालों को कोरोना के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया…. अस्पताल संचालक, मैनेजर और नोडल अफसरों के नंबर हुए जारी… ये नंबर जरूर रख लें, आपात स्थिति में इन्हीं नंबरों से करना होगा संपर्क

बिलासपुर 30 दिसंबर 2021। एक ही दिन में मिले 106 मरीज ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। चीफ सिकरेट्री ने जहां आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टरों को तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कुछ सख्त निर्देंशों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा है। इन सब के बीच बिलासपुर में अस्पतालों को आपात स्थिति में तैयार रहने को कहा गया है। कल रायगढ़ के बाद सबसे ज्यादा केस बिलासपुर में ही मिले थे। लिहाजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने अस्पतालों की लिस्ट सार्वजनिक करते हुए अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है।

कलेक्टर ने अपने आदेश में कोरोना के मद्देनजर अस्पताल के संचालकों के नंबर के साथ-साथ अस्पताल मैनेजर और नोडल अधिकारियों के भी मोबाइल नंबर जारी किये हैं, ताकि आपात स्थिति में तत्काल अस्ताल में बेड की व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी ली जा सके और मरीजों की भर्ती की जा सके।

 

Back to top button