Businessकृषि

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा,ऐसे में किसान अप्रैल महीने में हरी सब्जियों की खेती (Vegetable Farming in April) करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जी की खेती अगर सही ढंग से और उन्नत विधि से की जाए तो काफी अच्छा कमाई की जा सकता है,आइये आज हम आपको बताते है अप्रैल में उगाई जाने वाली महत्वपूर्ण सब्जियों के बारे में जो देगी आपको तगड़ा मुनाफा तो बने रहिये अंत तक-

अप्रैल में इन सब्जियों की खेती कर कमाए करोडो (Earned crores of rupees by cultivating these vegetables in April)

  1. पत्ता गोभी की खेती,
  2. कद्दू की खेती,
  3. फूल गोभी की खेती,
  4. पालक की खेती,
  5. धनिया की खेती,
  6. बैंगन की खेती इत्यादि।

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा

Read Also: कम लागत में बम्फर पैदावार देगी इलायची की खेती जाने खेती करने की अनोखी टिप्स

पत्ता गोभी (Cabbage)

पत्ता गोभी लोगों की पसंदीदा सब्जियों में से एक है। एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के चलते गर्मियों में इसकी डिमांड बढ़ जाती है। इसके अलावा इस सब्जी को अन्य सब्जियों से मिलाकर कई पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में अप्रैल के महीने में पत्ता गोभी की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है।

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा

कद्दू (Pumpkin)

कद्दू की सब्जी (Vegetable Farming in April) वैसे तो साल भर उगाई जाती है। हालांकि, गर्मी के मौसम में ये आपको अच्छा उत्पादन दिला सकता है। इसे लगाने के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है. कद्दू कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फाइबर, सोडियम और फोलेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन-सी, विटामिन ई के गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मददगार माने जाते हैं।

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा

फूल गोभी (Cauliflower)

गोभी सभी मौसम में लगा सकते है लेकिन मार्च-अप्रैल में इसकी खेती करने से ज्यादा कमाई दे सकता है। गर्मियों में इसकी पैदावार काफी कम होती है, जिससे इसके दाम काफी बढ़े होते है। ऐसे स्थिति में मार्च अप्रैल के महीने में फूल गोभी की खेती काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा

पालक (spinach)

गर्मियों के मौसम में पालक की मांग काफी बढ़ जाती है. पानी की मात्रा ज्यादा होने के चलते ये शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से भी इस सब्जी की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। आंखों के लिए पालक काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अप्रैल महीने में पालक की खेती करने वाले किसान शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।

जादू दिखाने आ रहा Nokia Magic Max Smartphone,देखे कीमत और डिटेल

गेहू कटाई के तुरंत बाद ही खेतो में उगाये ये सब्जिया होगी बम्फर पैदावार मिलेंगा जमकर फायदा

धनिया की खेती (Coriander Cultivation)

धनिया की खेती मार्च और अप्रैल के महीने में की जाती है। इस मौसम में धनिया की मांग काफी ज्यादा होती है, जिससे आपको इसकी ज्यादा अच्छी कीमत मिल जाती है। धनिया की खेती में आप इसकी हरी पत्तियों को बेच सकते है और इसके साथ ही फल लग जाने पर भी अच्छी कमाई होती है.

Back to top button