हेडलाइन

CG कोरोना गाइडलाइन: इस जिले से जारी हुआ दिशा निर्देश… स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया इन बिंदुओं पर सतर्कता के निर्देश.. पढ़ें

महासमुंद 23 दिसंबर 2022। चीन में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। अमेरिका, जापान जैसे देश भी कोरोना के नये वैरिएंट से परेशान हैं। इन सबके बीच भारत में भी कोरोना को लेकर सरकार सतर्क हैं। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को बैठक ली थी और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिय़े थे। इधर महासमुंद जिले से कोरोना के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की गयी है। सीएमएचओ की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना के नये ओमिक्रान वैरिएंट BF.7 से अत्यधिक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना के नये वैरिएंट से बड़ी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहाहै।

भारत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा है। देश के सभी राज्यों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार की तरफ से भी सभी सीएमएचओ को निर्देश किया गया है कि वो सावधानी बरते। सीएमएचओ ने निर्देश के आधार पर सभी ब्लाक चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है।

  • कोविड से मिलते जुलते लक्षण जैसे सर्दी खांसी, बुखार, छींक, सांस लेने में दिक्कत, सरदर्द होने पर कोविड 19 टेस्ट जरूर करायें।
  • कोविंड पॉजेटिव मिलने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग कराया जाये और पॉजेटिव मरीज का इलाज किया जाये।
  • संक्रमित मरीज को आईसोलेशन नियम का पालन करना होगा।
  • हाथों को साबुन से बार-बार धोयें और अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • छींकते-खांसते समय मुंह और नाक में टिशू पेपर का इस्तेमाल करें।
  • अनावश्यक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे
  • सार्वजनिक जगहों पर ना थूकें

Back to top button