बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CG- कोरोना की जारी हो सकती है गाइडलाइन, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव आज करेंगे कोरोना की समीक्षा, तैयारियों का लेंगे जानकारी

रायपुर 17 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेहद खतरनाक होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर अभी भी 8 से ज्यादा है, वहीं मरीजों की संख्या 2222 तक पहुंच गयी है। कोरोना के भयावह होते आंकड़ों के बीच अब सरकार सख्ती बढ़ाने की तैयारी में हैं। आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना की गाइडलाइन जारी हो सकती है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे कोरोना की समीक्षा करेंगे। सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश में कोरोना जांच की व्यवस्था, अस्पतालों में उपकरणों, दवाईयों व बिस्तरों की उपलब्धता के साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन की समीक्षा करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सिंहदेव 18 अप्रैल को दोपहर पौने एक बजे शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर में पीजी ब्लॉक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।

कोरोना के छत्तीसगढ़ में कुल मरीज 2222

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दर तो कम हुआ है, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। प्रदेश में आज कुल 476 मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 5620 कोरोना संक्रमितों की जांच की गयी, जिसमें से 476 मरीज पॉजेटिव मिले हैं। प्रदेश में अभी कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2222 हो गयी है।प्रदेश में आज जिला जशपुर से 1, बस्तर से 2, नारायणपुर से 3, कोरिया से 17, महासमुंद से 1 9, बालोद से 20, बलौदाबाजार से 20,से 7, गरियाबंद से 7, गौरेला-पेंड्रा मरवाही से 14, रायगढ़ से 14,धमतरी से 21, सूरजपुर से 25, कांकेर से 27, कोरबा से 28,बेमेतरा से 31, बिलासपुर से 31, दुर्ग से 33, सरगुजा से 36,राजनांदगांव से 50, रायपुर से 53 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Back to top button