बिग ब्रेकिंग

CG NEWS : CM भूपेश बघेल ने श्रमवीरों के साथ की नये साल की शुरूवात, श्रमिकों के बच्चों के लिए की ये महत्वपूर्ण घोषणा……

रायपुर 1 जनवरी 2023। मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने नये साल के पहले दिन की शुरूवात श्रमवीरों के साथ शुरू की। सुबह-सुबह मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के चावड़ी पहुंचे। यहां उन्होने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मेहनतकश मजदूरों से सीधे मुलाकाम कर उनकी खैर खबर ली। नये वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्रदेश के श्रमिकों को सौगाते दी। सीएम ने श्रमिक सहायता योजना की राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा मौके पर ही किया गया। मुख्मयमंत्री ने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि मजदूर के बच्चें अब मजदूर नही रहेंगें।

CM भूपेश बघेल ने चौथी-पांचवीं में पढ़ने वाले श्रमिकों के बच्चों को सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यायल में प्रवेश के लिए विशेष कोचिंग शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को श्रमिक सियान योजना के तहत 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि और मिठाई और कंबल भेंटकर शुभकामनांए दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहीं नही रूके उन्होने संवेदनशीलता दिखाते हुए वीरनारायण सिंह श्रम अन्न अन्न योजना संचालित भोजन केंद्र में श्रमिकों के साथ चाय और नाश्ता भी किया।

Back to top button