बिग ब्रेकिंग

CG-शिक्षा विभाग- सैलरी बढ़ी ब्रेकिंग: कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अब बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा….3 साल बाद बढ़ेगी सैलरी, मानदेय नहीं अब इस तरह से बनेगी सैलरी,पढ़िये आदेश

रायपुर 7 अक्टूबर 2021। स्कूल शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर ऑपरेटर्स का वेतन बढ़ा दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से मध्याह्न भोजन अंतर्गत काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अब कलेक्टर दर से वेतन भुगतान होगा। पहले ऑपरेटरों को मानदेय 10500 रुपये मिला करता था। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग में मध्याह्न भोजन के तहत काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर्स को करीब 3 साल पहले से 10500 रुपए बतौर मानदेय मिला करता आ रहा था। करीब 3 साल के बाद उनके वेतन में बदलाव किया गया है। अब उन्हें कलेक्टर दर से करीब 11,500 के करीब मिलेगा।

इससे पहले जब पहली बार मध्याह्न भोजन के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर्स की बहाली हुई थी तो 5500 रुपये मानदेय मिला करता था, बाद में उसे 9000 किया गया, लेकिन साल 2018 से उन्हें 10,500 रुपये मानदेय मिल रहा था। अब ऑपरेटर्स का मानदेय कलेक्टर दर से तय होने के बाद करीब 1 हज़ार रुपए बढ़ जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उइके ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।ऑपरेटरों को ये भुगतान MME मद से किया जाएगा। आपको बता दे कि कंप्यूटर ऑपरेटर्स के मानदेय में बदलाव का प्रस्ताव 8.5.2020 को राज्य स्तरीय संचालन एवं मोनिटरिंग समिति में रखा गया था, जिसके तारतम्य में ये आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर दर ये है अभी प्रदेश में लागू

श्रम आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के अधिसूचना के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों हेतु महंगाई दरों में वृद्धि की गई है ।
विभिन्न शासकीय कार्यालयों में आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए नीचे दर्शित परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में सम्मिलित करते हुए मासिक एवं दैनिक दर निर्धारित किया है।अकुशल कर्मचारियों को अब 9,200 रुपए प्रति माह प्रति प्रतिदिन 306.67 रुपए, अर्ध कुशल कर्मचारियों को प्रतिमाह 9,850 रुपए प्रतिदिन 328.33 रुपए, कुशल कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह 10,630 रुपए और प्रतिदिन 354.33 रुपए और उच्च कुशल कर्मचारियों के लिए 11,410 रुपए प्रति माह और 380.33 रुपए निर्धारित किया गया है ।

Back to top button