शिक्षक/कर्मचारी

CG फर्जीवाड़ा- GST विभाग का ज्वाईनिंग लेटर देकर लाखों की ठगी, विभाग के कलर्क ने ही रचा था षड़यंत्र, जब मामले का हुआ खुलासा, तो अब पुलिस……

 

बिलासपुर 19 नवंबर 2021- बिलासपुर में GST विभाग में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां जीएसटी विभाग के एक क्लर्क ने अपने ही विभाग में वेकेंसी की बात कहकर बेरोजगार युवाओं को पहले तो झांसे में लिया….और फिर फर्जी ज्वाईनिंग लेटर देकर लाखों रूपये की ठगी कर फरार हो गया। पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां राज्य कर विभाग(जीएसटी)आफिस के क्लर्क विवेक शुक्ला ने करीब आधा दर्जन से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों से 20 लाख रूपये से अधिक की ठगी नौकरी लगाने के नाम पर कर ली है। बिलासपुर मेें अमेरी के शांति नगर में रहने वाले आकाश गुप्ता ने बताया कि वह निजी संस्थान में काम करता है। उसकी पहचान जीएसटी आफिस में काम करने वाले कोटा निवासी विवेक शुक्ला से हुई थी। जान पहचान का फायदा उठाते हुए विवेक ने कुछ महीने पहले जीएसटी विभाग में वेकेंसी निकलने पर उसकी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसके लिए बकायदा उसने आकाश से साढ़े 3 लाख रुपए की मांग की थी। जिसे आकाश ने विवेक को 2 किश्त में साढ़े 3 लाख रुपए दे दिए। इस दौरान क्लर्क विवेक शुक्ला उसे रायपुर जीएसटी कार्यालय भी लेकर गया, जहां उससे फॉर्म जमा कराकर फार्मेलिटी पूरा कराने का ढोंग रचा गया। रुपए देने के बाद 29 अक्टूबर को क्लर्क विवेक शुक्ला ने बकायदा नियुक्ति आदेश दिया और बिलासपुर कार्यालय में जॉइन करने को कह दिया। इसी तरह आरोपी क्लर्क ने करीब आधा दर्जन से अधिक बेरोजगार युवक.युवतियों से भी रुपए वसूली कर उन्हें नियुक्ति आदेश दिया था। सभी बेरोजगार जब नियुक्ति पत्र लेकर 11 नवंबर को बिलासपुर जीएसटी कार्यालय पहुंचे, तब आदेश पत्र को देखकरअधिकारी भी हैरान रह गए, क्योंकि कार्यालय से न तो नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन जारी हुआ था और न हीं नियुक्ति आदेश जारी किया गया । अफसरों ने नौकरी का ज्वाईनिंग लेटर लेकर पहुंचे युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हे ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई। जीएसटी आफिस के अधिकारियों ने ही इस मामले में पुलिस मेे एफआईआर कराने का सुझाव दिया गया। जिसके बाद ठगी का शिकार हुए युवक युवतियों ने इस पूरे घटना की शिकायत अब सिविल लाईन थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी क्लर्क विवेक शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर, उसकी पतासाजी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी क्लर्क ने आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को जीएसटी विभाग में ज्वाइनिंग का नियुक्ति पत्र देकर प्रत्येक व्यक्ति से 3 से साढ़े तीन लाख रूपये की वसूली की थी। ऐसे में ये पूरा मामला 20 लाख रूपये से अधिक की ठगी का है, जिस पर पुलिस ने अब अपराध दर्ज कर जालसाज क्लर्क की तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button