CG- स्कूलों में छुट्टी: एक और जिले से छुट्टी का आदेश हुआ जारी, बारिश की वजह से कलेक्टर ने दिया आदेश

School  Closed: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 48 घंटे का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जमकर बारिश होगी, वहीं आकाशीय बिजली भी गिरेगी। इधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बस्तर के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। सुकमा में पहले ही छुट्टी दे दी गयी थी, अब नारायणपुर जिले में भी जोरदार बारिश की वजह से छुट्टी का आदेश दिया गया है।एसडीएम वासु जैन ने NW न्यूज को बताया कि आज भारी बारिश को देखते हुए छुट्टी का आदेश दिया गया है।

नारायणपुर में कई नदी नाले खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं। आवागमन पूरी तरह से ठप है। लिहाजा कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है। डीईओ की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। सभी जिलों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

इससे पहले सुकमा में भी कलेक्टर हरिश एस ने छुट्टी का आदेश दिया था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाडी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी।

कैबिनेट अपडेट: विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कुछ देर बाद, इन एजेंडों पर होगी चर्चा
NW News