हेडलाइन

CG: IAS रानू साहू को ED ने किया अरेस्ट, विशेष कोर्ट में किया गया पेश,एक दिन पहले ही ED की टीम ने घर पर मारा था छापा

रायपुर 22 जुलाई 2023। आईएएस रानू साहू को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही ईडी की टीम ने रानू साहू के रायपुर स्थित आवास में छापामार कार्रवाई की थी। देर रात तक चली जांच के बाद आज सुबह ईडी ने रानू साहू को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया हैं।

छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी के मामले की जांच कर रही ईडी ने आज दूसरे आईएएस अफसर रानू साहू की गिरफ्तारी की हैं। इससे पहले इस मामले में ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को कोल स्कैम के मामले में गिरफ्तार किया था। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं।

इससे पहले रानू साहू कोरबा और रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह आईएएस रानू साहू के घर पर हुई छापामार कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने आज उन्हे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज उन्हे ईडी ने रिमांड पर लेने के लिए विशेष अदालत में पेश किया हैं।

Back to top button