हेडलाइन

CG- व्याख्याता सस्पेंड: शिक्षक की चुनाव ड्यूटी में अजीबोगरीब लापरवाही आयी सामने, कलेक्टर ने शिकायत पर किया सस्पेंड, पढ़े आदेश

CG Teacher News जगदलपुर 22 अप्रैल 2024। चुनाव कार्य में लापरवाही की गाज व्याख्याता पर गिरी है। कलेक्टर ने व्याख्याता को तुरंत प्रभार से सस्पेंड कर दिया है। व्याख्याता अखिलेश त्रिपाठी की चुनाव ड्यूटी के दौरान अजीबो गरीब लापरवाही सामने आयी थी। अखिलेश तिवारी को मतदान के लिए एरपुण्ड केंद्र का पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। मॉडल कॉलेज धरमपुरा में चुनाव पूर्व मतदानकर्मियों को सामिग्री वितरित की जा रही थी।

सामिग्री वितरण के वक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदबहार विकासखंड दरभा में पदस्थ अखिलेश कुमार त्रिपाठी मौजूद थे, लेकिन फिर मतदान दल की रवानगी के समय अचानक से वो गायब हो गये। अखिलेश त्रिपाठी के गायब होने से रिजर्व टीम से कर्मचारी को पीठासीन अधिकारी बनाना पड़ा और चुनाव दल को रवाना करना पड़ा।

इस लापरवाही को कलेक्टर ने बेहद गंभीरता से लिया है, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें डीईओ आफिस में अटैच किया गया है।

Back to top button