स्पोर्ट्सहेडलाइन

IPL 2023 RR Schedule: 2 अप्रैल को SRH के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कब, कहां किसके साथ है मैच, देखें पूरा शेड्यूल

Rajasthan Royals IPL 2023 schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल (IPL Full Schedule) सामने आ चुका है. BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने शुक्रवार को TATA Indian Premier League (IPL) 2023 संस्करण का शेड्यूल जारी किया. इस बार 52 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में आईपीएल की टीमें कुल 12 लोकेशनों पर 70 मैच खेलेंगी. इस बार के टूर्नामेंट में Home and Away Format वापस लाया गया है. इस फॉर्मेट में सभी टीमें सात गेम अपने होमटर्फ पर तो सात गेम विपक्षी टीम के होमटर्फ पर खेलेंगी.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मैच 2 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलेगी. पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान टीम पिछले 14 सीजन में कोई खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में टीम पिछले सीजन की उपविजेता रही थी. 2023 सीजन के लिए राजस्थान को ग्रुप ए में रखा गया है.

बता दें कि कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन्स के मैच सीमित मैदान में आयोजित कराए थे. हालांकि, इस बार कई वर्षों के बाद आईपीएल फिर से पुराने स्टाइल में खेला जाएगा.

आईपीएल 2022 के पूरे सीजन अच्छा क्रिकेट खेलने वाली संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस बार राजस्थान अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी. आइए हम आपको इस टीम का पूरा शेड्यूल बताते हैं.

राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल:
⦿ मैच 1: 2 अप्रैल – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ मैच 2: 5 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी (शाम साढ़े 7 बजे से)
⦿ मैच 3: 8 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, गुवाहाटी (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ मैच 4: 12 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 5: 16 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 6: 19 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 7: 23 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ मैच 8: 27 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 9: 30 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 10: 5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 11: 7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 12: 11 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
⦿ मैच 13: 14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ मैच 14: 19 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 टीम:
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

Back to top button