हेडलाइन

गुना बस हादसा… कलेक्टर,एसपी और परिवहन आयुक्त पर गिरी गाज, हटाए गए…. मोहन सरकार का बड़ा एक्‍शन

गुना 28 दिसंबर 2023 मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार की रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद मोहन सरकार एक्शन में है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया गया था। अब गुना पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय कुमार खत्री को हटाया गया है। विजय की जगह वरिष्ठतम एडिशनल एसपी को प्रभाव सौंपा गया है। वहीं गुना कलेक्टर तरुण राठी को भी हटाया गया है। इसके अलावा परिवहन आयुक्‍त संजय झा की भी छुट्टी कर दी गई है।

मामले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं देख रहे हैं। गुना बस हादसे मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है।सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button