हेल्थ / लाइफस्टाइल

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी,जल्द ले Dr.की सलाह

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी,जल्द ले Dr.की सलाह अगर आप में से किसी के साथ भी इन समस्याओ का सामना करना पड़े तो जल्द इन लक्षणों का निराकरण करे वरना बहुत भारी पड़ सकता है ये तो आइये डॉ इस बारे में परामर्श ले तो बने रहिये अंत तक-

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी,जल्द ले Dr.की सलाह

Read Also: FCI bharti 2024: 35 वर्ष से कम आयु के लोगो के लिए Fci में निकली भर्ती,जाने

लिवर कहा होता है जाने

लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हैं, जो पेट के दाहिने ओर पसली के ठीक निचले वाले हिस्से में स्थित होता है।लिवर का वजन लगभग 4 पाउंड यानी 1.8 किलोग्राम तक हो सकता है। इसके कई कार्य हैं, जिसमें भोजन को पचाना, शरीर के अपशिष्ट उत्पादों को बाहर निकालने और थक्के बनाना इत्यादि शामिल है। इसके साथ ही शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर करने के लिए लिवर की जरूरत होती है। ऐसे में अगर लिवर में खराबी हो जाए, तो शरीर के कई कार्य प्रभावित होते हैं। आज के समय में लिवर से जुड़ी समस्याएं लोगों में काफी ज्यादा फैल रही है।

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी,जल्द ले Dr.की सलाह

लिवर हमारे पेट वाले हिस्से में होता है

Liver हमारे पेट वाले हिस्से में होता है। ऐसे में अगर लिवर में खराबी हो जाए, तो पेट के कुछ हिस्सों में दर्द और सूजन की शिकायत हो सकती है।

पसलियों के निचले हिस्से में दर्द होगा कम

Liver में अगर खराबी हो जाए, तो पसलियों के ठीक निचले वाले हिस्से में दर्द होता है। दरअसल, हमारा लिवर पसलियों के ठीक नीचे होता है। ऐसे में पेट का यह हिस्सा सबसे अधिक प्रभावित होता है। कई लोगों को दर्द के साथ-साथ सूजन की परेशानी भी होने लगती है। अगर आपके लिवर में खराबी की वजह से पेट में दर्द और सूजन हो रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी,जल्द ले Dr.की सलाह

जल्द डॉ की सलाह ले

Liver हमारे पेट के दाएं और ऊपरी हिस्से में स्थित होता है। इस हिस्से में कुछ लोगों को दर्द हो सकता है। साथ ही इसके आसपास दर्द हो सकता है। अगर आपको इस तरह की परेशानी हो रही है, तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें। ताकि आपकी स्थिति में सुधार हो सके।

Liver डैमेज के दो महत्वपूर्ण लक्षण होते है शरीर पर हावी,जल्द ले Dr.की सलाह

लिवर में सूजन के कारन

  • पेट में दर्द और सूजन
  • पैरों और टखनों में सूजन होना
  • स्किन में खुजली होना
  • यूरिन का रंग गहरा होना
  • मल का रंग पीला होना
  • काफी ज्यादा थकान होना
  • मतली या उलटी होना
  • भूख में कमी
  • काफी ज्यादा चोट लगना, इत्यादि

Back to top button