हेल्थ / लाइफस्टाइल

कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या हैं 7…

रायपुर 24 दिसंबर 2022: चीन में कोरोना के बढ़ते केस ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में भारत सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं इसलिए खास ध्यान देने के लिए कहा है। साथ ही टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी है। राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी लोग प्रिकॉशन डोज लें।

इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार भी काफी सतर्क हो गई है, और सरकार की ओर से सभी जिलों को सख्त निर्देश दिया गया हैं। जिसके तहत अधिक से अधिक सैम्पल की जाँच की जा रही है। राज्य के सभी जिलों में कोरोना की जाँच बड़े पैमाने पर की जा रही है। 24 दिसंबर 2022 के दिन रात 8 बजे तक कुल 1102 सैम्पल की जाँच की गई, जिसमे से सभी का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। कल हुए जाँच में एक भी नये मरीज नहीं मिले हैं। लकिन प्रदेश में अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है। जिसमे से 26 जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। राज्य के 2 जिलों में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हैं, जिसमे 1 मरीजों दुर्ग में और 6 मरीज रायपुर में हैं।

Back to top button