हेल्थ / लाइफस्टाइल

Bleeding From Nose : अक्सर गर्मीयो में नाक से खून क्यू आता है ,जाने कारण और इसे कंट्रोल करने का तरीका

Bleeding From Nose : अक्सर गर्मीयो में नाक से खून क्यू आता है ,जाने कारण और इसे कंट्रोल करने का तरीका

Bleeding From Nose : अक्सर गर्मीयो में नाक से खून क्यू आता है ,जाने कारण और इसे कंट्रोल करने का तरीका गर्मियों में अक्सर लोगों को नाक से खून आने लगता है जिसे नकसीर फूटने की समस्या भी कहा जाता है। हालांकि ये आम समस्या है जो गर्मी में बड़े या छोटे बच्चो में होती है।

 यह भी पढ़े:बेमेतरा में सड़क हादसा, पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त

Bleeding From Nose : अक्सर गर्मीयो में नाक से खून क्यू आता है ,जाने कारण और इसे कंट्रोल करने का तरीका

नाक से खून आना नोज ब्लीडिंग की समस्या गर्मियों में अक्सर लोगो में देखने को मिलती है ,लेकिन कुछ लोगों के साथ ये समस्या अक्सर होती रहती है, जिससे आगे चलकर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गर्मी के दिनों में नाक से खून आने की समस्या और अधिक बढ़ जाती है।

आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसका इलाज करना अति आवश्यक है ,कई बार नाक से खून आने के गंभीर कारण भी हो सकते हैं। डॉक्टर के बताये अनुसार नाक से खून आने की वजह क्या हैं और इसे कैसे बचा जा सकता है।

शारदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी का कहना है कि कई बार गर्मी में ड्राईनेस की वजह से नाक से खून आने की समस्या अधिक बढ़ती है , तेज गर्मी की वजह से ब्लड वेसल्स फटने लगते है। अक्सर ऐसा तब होता है जब ड्राई और गर्म हवाओं की वजह से छोटी ब्लड वेसल्स फटने लगती है। नाक में सूखे बलगम के जमा होने के कारण भी ब्लीडिंग होती है ।

कारण

  • कई बार चेहरे या नाक पर चोट लगने से भी ब्लीडिंग होने लगती है।
  • नाक साफ करने या फिर एलर्जी के कारण भी ऐसा हो सकता है।
  • कम ह्यूमिडिटी वाली जगहों पर भी नाक से खून आने की संभावना रहती है।
  • किसी दवा, ड्रग या रेडिएशन थेरेपी के कारण नाक से खून आने लगता है।
  • ऊंचाई वाले क्षेत्र में वायु दबाव के कारण में नाक से खून आता है।

कंट्रोल 

  1. नाक से खून आने पर आगे की ओर झुक जाएं, जिससे खून अंदर मुंह में नही जायेगा।
  2. सीधे बैठे जैसे आपका सिर सीने से ऊंचा होना चाहिए। इससे खून आना कम होता है।
  3. मुंह से सांस लेते हुए नाक के मुलायम वाले हिस्से को तेजी से प्रेस करे ।
  4. नाक पर दबाव डालते रहें साथ ही मुंह को आगे की ओर झुकाकर रखें।
  5. बैठे रहें जब तक कि खून का थक्का न जम जाए।
  6. ब्लीडिंग होते हुए 20-25 मिनट हो चुके हैं ,और ब्लीडिंग लगातार चालू है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाये।

यह भी पढ़े :मीठा खाने के शौक़ीन लोगो के लिए बनाये मूंग दाल का टेस्टी हलवा,जाने रेसिपी

Back to top button