हेल्थ / लाइफस्टाइल

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह वे सप्ताह में सिर्फ दो दिन नहाते हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि क्या रोज नहीं नहाना चाहिए. भारत में अधिकांश लोगों का मानना है कि रोज नहाने से हम साफ-सुथरा रहते हैं और इससे हमारे शरीर की गंदगी निकल जाती है,आइये आपको इसके पीछे की वजह बताते है!

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह

Read Also: मात्र 24 हजार की तगड़ी रेंज के साथ पेश है Hero की मजेदार स्प्लेंडर,देखे आल डिटेल

बीबीसी की एक रिपोर्ट में एक पर्यावरणविद दोनाचढ़ माकार्थी का कहना है कि रोज नहाना एक सामाजिक दस्तूर है. समाज में यह धारणा है कि नहाने से शरीर का दुर्गंध हट जाता है. समाज में इसे ही स्वीकार कर लिया गया है लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि हमें समाज ने कह दिया है कि ऐसा नहीं करेंगे तो बीमारी पड़ जाएंगे. इसलिए हम डरते हैं. मेकार्थी खुद महीने में सिर्फ दो दिन नहाते हैं. उन्होंने अमेजन के जंगल में यानोमामी जनजातीय लोगों के साथ दो सप्ताह तक समय बिताया था. ये जनजाती भी नहीं नहाते हैं. वहां से आने के बाद उन्होंने रोज नहाना छोड़ दिया.

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह

आलबॉर्ग यूनिवर्सिटी, डेनमार्क के पर्यावरण प्रोफेसर क्रिस्टीन ग्राम हेंसेन ने बताया कि यदि आप 100 पहले मुड़ कर देखें तो उस समय लोग रोज नहीं नहाते थे. इससे कोई हेल्थ को फायदा पहुंचे, इस बात के कोई प्रमाण नहीं है. ऐसे में लोग इसलिए नहाते हैं कि समाज ने ऐसा कहा है.!

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह

नॉर्मली हेल्दी स्किन से निकलने वाला तेल, गुड बैक्टीरिया और माइक्रोऑर्गेनिज्म स्किन को मैंटेन कर के रखते हैं. अगर हम रोजाना साबुन से नहाएंगे तो इससे स्किन से ये सारे चीज निकल जाएंगे जिसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसके परिणामस्वरूप स्किन ड्राई और इचिंग हो सकती है. स्किन ड्राई होने से इसमें हानिकारक बैक्टीरिया के पहुंचने का मौका मिल जाता है और यह स्किन और स्किन के बीच सुरक्षात्मक परत को तोड़ देता जिससे कई तरह के इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

रोज नहाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर जानिए वजह

वह आमतौर पर पश्चिमी देशों के एक्सपर्ट की ओर से आती हैं. इसे लेकर कोई खास रिसर्च नहीं हुई हैं. हम जानते हैं कि स्किन में लाखों गुड बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीव स्किन की रक्षा करते हैं लेकिन भारत जैसे देशों में डस्ट पॉल्यूशन बहुत ज्यादा है. अगर डस्ट पॉल्यूशन स्किन पर ज्यादा चिपक जाए तो यह भी कम नुकसानदेह नहीं है!

Back to top button