हेडलाइन

CG NEWS- स्वरोजगार की दिशा में CM भूपेश का बड़ा निर्णय,अब हर ब्लॉक में होगा 2-2 रुरल इंडस्ट्रियल पार्क,शिशुपाल पर्वत को घोषित किया पर्यटन स्थल…..

महासमुंद 7 दिसंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महासमुंद जिला के दौरे पर हैं। े बलौदा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सौंगातों की लड़ी लगा दी। मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में अब हर ब्लॉक में 2-2 रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जाने की घोषणा की हैं। इस घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ने। मुख्यमंत्री ने महासमुंद जिला के शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनांए हैं। ऐसे में महासमुंद जिला के शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल के रूम में डेवलप करने के बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बलौदा कॉलेज परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण, भदरा तालाब का गहरीकरण करवाया जायेगा।, बलौदा में ग्रामीण हाट बाजार का उन्नयन, सुरंगी नदी पर एनीकेट निर्माण, सरायपाली में अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण, सरायपाली नगर में हर घर में नल जल का घोषणा किया गया। वहीं कार्यक्रम के बाद बोर्ड परीक्षा में टॉप आने वाले छात्र छात्राओं से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।

टॉपर छात्रों ने मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर में सैर कराने के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब हैं कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के टाप 10 में सरायपाली ब्लाक की ही 6 छात्राएं शामिल थीं। टापर छात्रा मीनाक्षी पटेल, नैंसी पटेल, भवानी पटेल, महक अग्रवाल, प्राची भोई और ममता नर्मदा ने आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हैलीकाप्टर राइड के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को आटोग्राफ दिया और उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Back to top button