हेडलाइन

CG Rail News : इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट, यात्रा की प्लानिंग से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें

रायपुर 11 जनवरी 2023। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेडतारोड-जोधपुर सेक्शन के पीपाड़ रोड-राई का बाग पैलेस स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कार्य के लिए प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न 04 गाडियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी |जोधपुर मंडल के मेडतारोड-जोधपुर रेल खंड में दोहरीलाइन कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 04 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा ।

⏩ दिनांक 08 एवं 15 फरवरी 2023 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर चलेगी।
⏩ दिनांक 11 एवं 18 फरवरी 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी।
⏩ दिनांक 06, 07, 13 एवं 14 फरवरी 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-भगत की कोठी होकर चलेगी।
⏩ दिनांक 09, 11, 16 व 18 फरवरी 2023 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु इन सभी गाड़ियों का ठहराव अजमेर व मारवाड़ स्टेशन में भी दिया गया है

मध्य रेलवे कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 22 जनवरी, 2023 को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया :-

दिनांक 22 जनवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुचेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडिया :-

दिनांक 22 जनवरी, 2023 को साईनगर शिर्डी से चलने वाली 20858 साईनगर शिर्डी-पूरी एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

Back to top button